आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद, रांची के सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग

Jharkhand ‍Bandh 2025: आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर 27 मई को राजभवन के समक्ष धरना देने और चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. नगड़ाटोली स्थित सरना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ संघर्ष मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | May 17, 2025 8:50 PM
an image

Jharkhand ‍Bandh 2025: रांची-सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर आदिवासी संगठनों ने 27 मई को राजभवन के समक्ष धरना देने और चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ संघर्ष मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने शनिवार को नगड़ाटोली स्थित सरना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

आंदोलन और किया जाएगा तेज

झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि रैंप हटाने को लेकर आंदोलन और तेज किया जाएगा. इसके साथ ही पेसा कानून लागू करने, जमीन लूट, धर्म कॉलम को लागू करने, ट्राइबल सब प्लान की राशि का दुरुपयोग, समता जजमेंट व आदिवासी सरना न्यास बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर भी आंदोलन जारी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को आएंगे रांची, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगे शामिल

राज्यपाल के समक्ष भी रखेंगे मुद्दा

मोर्चा के नेताओं ने कहा कि इस मामले में ज्यादातर आदिवासी मंत्री व विधायक मूकदर्शक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि 27 मई को धरना के दौरान राज्यपाल के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा और चार जून को झारखंड बंद कराने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़ लोग सड़कों पर उतरेंगे. मौके पर प्रेमशाही मुंडा, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, राहुल तिर्की, सूरज टोप्पो, संगीता तिर्की समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बोकारो MLA श्वेता सिंह मामले में झारखंड के राज्यपाल से मिला BJP शिष्टमंडल, की ये मांग

ये भी पढ़ें: Palamu Encounter: झारखंड के पलामू में पुलिस-टीएसपीसी मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, नक्सल सामग्री बरामद

ये भी पढ़ें: अफसरों का आदेश ताक पर रखना पड़ा महंगा, चक्रधरपुर रेल मंडल के 10 RPF जवान सस्पेंड

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version