अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता झारखंड, मुंबई में गिरफ्तार 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों का क्या है साहिबगंज कनेक्शन?

Jharkhand Connection of Bangladeshi Infiltrators Arrest in Mumbai: मुंबई के विक्रोली में गिरफ्तार 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों का झारखंड कनेक्शन सामने आया है. इसके बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि झारखंड अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता जा रहा है. इन सभी घुसपैठियों का कनेक्शन साहिबगंज से जुड़ रहा है. इन्होंने आधार कार्ड बनवा लिये हैं. फर्जी जानकारी के आधार र ये आधार कार्ड तैयार करवाये गये हैं. पुलिस जांच में जुट गयी है.

By Mithilesh Jha | April 28, 2025 10:44 AM
an image

Table of Contents

Jharkhand Connection of Bangladeshi Infiltrators Arrest in Mumbai: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मुंबई पुलिस ने 13 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. सभी 13 बांग्लादेशियों का झारखंड कनेक्शन सामने आया है. मुंबई क विक्रोली पुलिस ने जिन बांग्लादेशियों को पकड़ा है, उन्होंने फर्जीवाड़ा करके आधार कार्ड भी बनवा लिया है. सभी के आधार कार्ड झारखंड में बने हैं. मुंबई पुलिस ने ये सूचनाएं झारखंड पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों से साझा की है.

फेरीवाला के रूप में मुंबई में घूम रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिये

बांग्लादेशी घुसपैठिये मुंबई में फेरीवाला के रूप में घूम रहे थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इन घुसपैठियों की गिरफ्तारी की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की है. सोमैया ने सभी घुसपैठियों की तस्वीरें भी साझा की हैं. भाजपा नेता ने कहा है कि झारखंड के सीमावर्ती इलाके बांग्लादेशी घुसपैठियों के ‘आधार शिविर’ बनते जा रहे हैं.

आधार कार्ड में मिले फर्जी विवरण

मुंबई में गिरफ्तार किये गये बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम जियाउल शेख, अयूब शेख, मनौरूल शेख, सईम शेख, नईम शेख, सामौन शेख, रफीकुल शेख, जाहिर शेख, नसीमा बीबी, मोइनुद्दीन शेख, बरीउल शेख, हलीम शेख और कसूद शेख हैं. पुलिस ने बताया है कि इनके पास से जो आधार कार्ड बरामद हुए हैं, उनमें फर्जी विवरण भरे गये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सभी घुसपैठियों का पता झारखंड का साहिबगंज जिला

आधार कार्ड में झारखंड के संताल परगना के साहिबगंज जिले का पता है. जितने लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उनमें से अधिकतर के आधार कार्ड पर जन्म की तिथि 1 जनवरी दर्ज है. इसके बाद ही पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो इन्होंने बताया कि ये लोग मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

किरीट सोमैया ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चिंता जाहिर करते हुए इसे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से बने फर्जी दस्तावेजों का बढ़ता इस्तेमाल चिंता का विषय है. यह देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग किरीट सोमैया ने की है.

घुसपैठ का बेस कैंप बनता जा रहा झारखंड – किरीट सोमैया

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘साहिबगंज-झारखंड कनेक्शन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. झारखंड अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता जा रहा है.’ उधर, पुलिस ने कहा है कि इस मामले की गहन जांच शुरू हो गयी है. फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों और झारखंड तथा मुंबई में घुसपैठियों के सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है. वर्ष 2024 के लोकसभा और झारखंड विधानसभा में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा जोर-शोर से उठा था.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ से धड़ाम हुआ झारखंड का तापमान, 2 दिन तक आंधी के साथ वज्रपात का अलर्ट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेल समेत झारखंड के सभी 24 जिले अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version