PHOTOS: झारखंड के सबसे बड़े Auto Expo प्रभात खबर ऑटो शो का हुआ शानदार आगाज, देखें तस्वीरें

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में तीन दिवसीय प्रभात खबर ऑटो शो का आगाज हो गया है. इस ऑटो शो का थीम ड्राइविंग द फ्यूचर है. यह शो लोगों के लिए देर रात नौ बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान लोग विभिन्न ब्रांड और मॉडल के टू और फोर व्हीलर की जानकारी ले सकते हैं.

By Nutan kumari | February 3, 2023 3:00 PM
an image

झारखंड के सबसे बड़े Auto Expo प्रभात खबर ऑटो शो का आगाज हो गया है. यह राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रभात खबर ऑटो शो का शानदार आगाज हुआ है. इस ऑटो शो का थीम ड्राइविंग द फ्यूचर है. यह शो लोगों के लिए देर रात नौ बजे तक खुला रहेगा.

इस ऑटो शो में विभिन्न ब्रांड और मॉडल के टू और फोर व्हीलर उपलब्ध हैं. इस दौरान लोग यहां आकर इन वाहनों की की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही इच्छुक व्यक्ति ऑन स्पॉट टेस्ट ड्राइव व बुकिंग भी करा सकते हैं.

इस ऑटो शो में एक-से-बढ़कर एक वाहन उपलब्ध हैं. आप देख सकते हैं यह सारी वाहन Renault के हैं. अगर आप भी लेना चाहते हैं तो मोरहाबादी मैदान में लगे शो में आकर देख सकते हैं.

ऑटो शो के दौरान विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) आकर्षण का केंद्र होंगे. आगंतुकों को ईवी गाड़ियों के मल्टी फंक्शन की जानकारी दी जायेगी. इच्छुक व्यक्ति ऑन स्पॉट टेस्ट ड्राइव व बुकिंग भी करा सकते हैं.

तीन दिवसीय ऑटो शो के दौरान कई मनोरंजक कार्यक्रम होंगे. इच्छुक व्यक्ति विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकेंगे. ऑटो शो के पहले दिन यानी शुक्रवार को डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, किड्स फैशन शो, ड्रामा, योग जैसे कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजधानी वासी पूरे परिवार के साथ ऑटो शो का हिस्सा बन सकेंगे.

मोरहाबादी मौदान में आयोजित इस ऑटो शो में कई लोगों ने हिस्सा लिये. यहां आप देख सकते हैं आगंतुकों को ईवी गाड़ियों के मल्टी फंक्शन की जानकारी दी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version