भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार कहा, हेमंत सरकार ने लगायी डीवीसी के भुगतान पर रोक, राज्य में खराब बिजली व्यस्था के लिए मौजूद सरकार जिम्मेदार

भाजपा ने कांग्रेस के उस आरोप पर पलटवार किया है जिसमें कांग्रेस ने मौजूदा विद्युत संकट के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था

By PankajKumar Pathak | March 13, 2020 5:46 PM
an image

रांची : भाजपा ने कांग्रेस के उस आरोप पर पलटवार किया है जिसमें कांग्रेस ने मौजूदा विद्युत संकट के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा,जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो उस समय भी DVC को बकाया पेमेंट की समस्या सामने आई थी.

वर्ष 2016 में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के यहां हुई बैठक के बाद राज्य सरकार ने एक मुश्त 4500 करोड़ की राशि का पेमेंट दामोदर वैली कॉरपोरेशन को किया था जिसमें हेमंत सोरेन के 14 महीने के कार्यकाल का भी बकाया शामिल था. इसके अतिरिक्त भाजपा की सरकार हर महीने औसतन 100 करोड़ की राशि dvc को भुगतान कर रही थी.

हेमंत सरकार ने सत्ता में आते ही सभी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी थी जिसमें डीवीसी को भी दिया जाने वाला मासिक राशि भी शामिल था.डीवीसी के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद हेमंत सरकार ने डीवीसी को भुगतान शुरू नहीं किया लेकिन इसके उलट भवन निर्माण विभाग और सड़क निर्माण विभाग के ठेकेदारों को रोका गया पेमेंट ठेकेदारों की मीटिंग बुलाकर सारी सेटिंग होने के बाद मौजूदा सरकार ने प्रारंभ कर दिया.

प्रतुल ने कहा की इसलिए मौजूदा बिजली संकट के लिए पुरानी सरकार को कोस कर कांग्रेस और सरकार लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.उन्हें अविलंब इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए। हर चीज़ के लिए पुरानी सरकार पर दोषारोपण ओछी राजनीति है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version