Political News : झारखंड भाजपा ने रोकी सांगठनिक गतिविधि
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आंतकी ठिकाने पर की गयी कार्रवाई का असर प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनाव पर भी पड़ा है.
By PRADEEP JAISWAL | May 8, 2025 7:34 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आंतकी ठिकाने पर की गयी कार्रवाई का असर प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनाव पर भी पड़ा है. फिलहाल पार्टी की सांगठनिक गतिविधियां रोक दी गयी हैं. केंद्रीय नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद फिर से संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मालूम हो कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के कारण भाजपा ने 15 दिसंबर 2024 से सदस्यता अभियान शुरू किया था. इसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी.
29 हजार संगठनात्मक बूथ हैं झारखंड में
आपसी सहमति से प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
50 प्रतिशत मंडलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रदेश में भाजपा कुल 27 संगठनात्मक जिले हैं. इनमें से 14 जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके आधार पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे और चुनाव की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. पार्टी की ओर से आपसी सहमति बना कर चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।