इस बजट में हर सेक्टर पर फोकस : वित्त मंत्री
इस संबंध में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस बार का भी बजट सभी राज्यवासियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. हर सेक्टर पर फोकस किया गया है. बजट में किसान के साथ-साथ महिला, युवा, रोजगार, व्यापार आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है. कहा कि राज्य सरकार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुटी है. शहरी समेत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के विकास पर जोर दिया जा रहा है, ताकि लोग बढ़ेंगे, तो राज्य बढ़ेंगे.
जानें विभागवार बजट की स्थिति :
विभाग : बजट (करोड़ रुपये में)
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग : 11,660.68
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन : 8452.67
ग्रामीण विकास : 8051.67
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा : 5742.32
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण : 5618.83
ऊर्जा : 4854.94
कृषि एवं संबंद्ध प्रक्षेत्र : 4091.37
पेयजल एवं स्वच्छता : 4054.40
Also Read: Jharkhand Budget 2022: झारखंड के 2 लाख से अधिक किसानों को मिली ऋण माफी, जानें कृषि क्षेत्र के बड़े ऐलान
विभाग : बजट (करोड़ रुपये में)
पथ निर्माण : 3853.34
नगर विकास एवं आवास : 3055.04
ग्रामीण पथ कार्य : 2664.33
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला : 2552.58
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण : 2217.40
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा : 2026.13
पंचायती राज : 2015.47
जल संसाधन : 1894.48
विभाग : बजट (करोड़ रुपये में)
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन : 1019.95
श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास : 590.70
भवन निर्माण : 568.06
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस : 353.27
पर्यटन, कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद : 349.39
उद्योग : 339.25
नागर विमानन : 335.62
सूचना एवं जनसंपर्क : 156.07
Posted By: Samir Ranjan.