झारखंड के स्वास्थ्य बजट में बड़ी कटौती, हेमंत सोरेन सरकार सेहत पर खर्च करेगी 3497 करोड़ रुपए
Jharkhand Budget 2025: पिछली बार की तुलना में इस बार स्वास्थ्य का बजट 1972.83 करोड़ रुपए घटा है. पिछली बार के 5470.58 करोड़ के मुकाबले इस बार करीब 36% बजट कम है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सेहत पर 3497 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 7:15 AM
Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया. इसमें स्वास्थ्य बजट में बढ़ोत्तरी करने की जगह बड़ी कटौती की गयी है. 36 प्रतिशत बजट इस बार कम है. राज्य सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का दावा कर रही है. राज्य के अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली में सरकार ने अपना फोकस बढ़ाने की बात कही है. मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के माध्यम से अस्पतालों की स्थिति में सुधार की दिशा में कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. सेहत पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तीन हजार 497 करोड़ रुपए खर्च करेगी. पिछली बार की तुलना में इस बार बजट में कटौती की गयी है. 1972.83 करोड़ बजट घटा है. कोरोना काल के बाद से स्वास्थ्य बजट में लगातार कमी की जा रही है.
स्वास्थ्य बजट में बढ़ोत्तरी की जगह की गयी है कटौती
झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में पैसे की कमी आड़े आ सकती है क्योंकि स्वास्थ्य के बजट में इस बार बढ़ोत्तरी की जगह कटौती की गयी है. इस साल स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने तीन हजार 497 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।