हेमंत सोरेन सरकार की बिजली उपभोक्ताओं और किसानों को बड़ी सौगात, झारखंड में 35 लाख को मिलती रहेगी फ्री बिजली
Jharkhand Budget 2025: झारखंड के 35 लाख उपभोक्ताओं को इस साल भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती रहेगी. 10 हजार किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे. ग्रामीण एवं शहरी विद्युतीकरण संरचना का विस्तार किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 6:15 AM
Jharkhand Budget 2025: रांची-पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति का लाभ मिलता रहेगा. 35 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल रहा है. सरकार इस वर्ष इस योजना में पांच हजार पांच करोड़ नौ लाख रुपये खर्च करेगी. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के 35 लाख बिजली उपभोक्ताओं और किसानों को बड़ी सौगात दी है. बजट में जहां बिजली उपभोक्ताओं को इस साल भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गयी है, वहीं 10 हजार किसानों को सोलर पंप सेट दिया जाएगा. बड़ी खुशखबरी है कि पतरातू में 4000 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लांट इस वर्ष चालू हो जाएगा.
10 हजार किसानों के बीच सोलर पंप सेट वितरण
केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए इस वर्ष 10 हजार किसानों के बीच सोलर पंप सेट वितरित किये जायेंगे. पांच वर्षों तक इसका रख-रखाव भी किया जायेगा. इसमें सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी विद्युतीकरण संरचना का विस्तार किया जायेगा. 500 करोड़ रुपये इस पर खर्च किये जायेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।