साहिबगंज में बनेगा एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब, टूरिस्ट सर्किट से जुड़ेंगे झारखंड के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थल

Jharkhand Budget: साहिबगंज में नया एयरपोर्ट बनेगा. यहां एयर कार्गो हब का भी निर्माण होगा. इसके बाद साहिबगंज झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ-साथ पर्यटन स्थलों से भी हेली शटल सेवा से जुड़ जायेगा.

By Mithilesh Jha | March 3, 2025 7:32 PM
an image

Jharkhand Budget: झारखंड के साहिबगंज में नया डोमेस्टिक एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब का निर्माण होगा. साथ ही झारखंड के टूरिस्ट सर्किट के लिए सरकार हेलीकॉप्टर शटल सेवा शुरू करेगी. इस पर विचार चल रहा है. इसके तहत झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों देवघर, बासुकिनाथ, पारसनाथ, रजरप्पा, इटखोरी के साथ-साथ पर्यटन स्थलों बेतला नेशनल पार्क, पतरातू घाटी के लिए साहिबगंज से हेलीकॉप्टर शटल सेवा की शुरुआत की जायेगी.

एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब के लिए भूमि अधिग्रहण करेगी सरकार

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को अपने बजट भाषण में यह जानकारी दी. वित्त मंत्री ने कहा कि साहिबगंज में एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को सरकार मंजूरी दे चुकी है. सरकार टूरिस्ट सर्किट के लिए हेली शटल सेवा शुरू करने की योजना पर भी विचार कर रही है.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

एयर एंबुलेंस की दरों में सरकार ने की 50 प्रतिशत की कटौती

उन्होंने कहा कि झारखंड के गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए सस्ती दर पर एयर एंबुलेंस सेवा का संचालन हो रहा है. इसकी शुरुआत 28 अप्रैल 2023 को की गयी थी. इस सेवा का लाभ सभी जरूरतमंद गरीबों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने इसकी दरों में 50 फीसदी की कटौती कर दी है. वित्त मंत्री ने नागर विमानन मद में 115 करोड़ 19 लाख 37 हजार रुपए का प्रावधान बजट में किया है.

झारखंड बजट की खबरें यहां पढ़ें

राधाकृष्ण किशोर ने पेश किया 145400 करोड़ का बजट

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया. इस बार का बजट 1,45,400 करोड़ रुपए का है, जो वर्ष 2024-25 के बजट से 13 फीसदी अधिक है. हेमंत सोरेन ने इस बजट को संतुलित बजट बताया है, तो बाबूलाल मरांडी ने इसे खोखला और घिसा-पिटा बजट करार दिया है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Budget 2025 Reactions: हेमंत सोरेन ने कहा संतुलित बजट, बाबूलाल मरांडी बोले- खोखला और घिसा-पिटा

Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363.35 करोड़ रुपए का प्रावधान

Jharkhand Budget 2025: झारखंड के वित्त मंत्री ने पेश किया 145400 करोड़ का बजट, ये हैं प्रमुख घोषणाएं

झारखंड सरकार का आय-व्यय का ब्योरा : सेंट्रल टैक्स से मिलते हैं 32.35 प्रतिशत पैसे, कहां-कहां होता है खर्च, यहां देखें

Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान का दिखा असर, इस विभाग का 95 फीसदी बढ़ गया बजट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version