झारखंड विधानसभा में अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला गरमाया, वेल में घुसे BJP नेता और मंत्री

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा में अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला गरमा गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी मांगों को लेकर वेल में जा घुसे.

By Sameer Oraon | March 27, 2025 11:38 AM
an image

रांची, आनंद मोहन: झारखंड विधानसभा में गुरुवार की सुबह बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या का मामला गरमा गया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी नेताओं ने राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठ गये. सभी विपक्ष के नेता कानून व्यवस्था को ठीक करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सदन की कार्यवाही जब शुरू हुई तो बीजेपी नेता और मंत्री दोनों वेल में जा घुसे. जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 12.55 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

बीजेपी नेता बोले- झारखंड में कानून व्यवस्था धवस्त

झारखंड विधानसभा के बाहर गुरुवार को राज्य की विधि व्यवस्था और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर हत्याकांड को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी नेता धरने पर बैठ गये. बीजेपी नेताओं का कहना था कि झारखंड का कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो गया है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. राज्य में जंगल राज लौट आया है. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना था कि सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. रांची विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि स्पीकर हत्यारी सरकार को संरक्षण देना बंद करें.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में धीरे-धीरे बढ़ेगा पारा, तपती गर्मी से बढ़ेगी परेशानी, एक अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम?

हजारीबाग के जुलूस हुए पथराव को लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा

सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. बेवजह हर मामले पर सरकार को बदनाम किया जाता है. उन्होंने हजारीबाग के जुलूस में हुए पथराव मामले पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या वजह है कि हर बार वहीं हर पर कुछ न कुछ अप्रिय घटना घटती है. उन्होंने इस तरह की घटना को साजिश करार दिया है. इसके बाद वे बीजेपी के विरोध में वेल में जा घुसे. इसके बाद उसके साथ साथ अन्य सभी मंत्री भी एक एक कर वेल में जा घुसे. वहीं, बीजेपी भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर वेल में जा घुसी.

Also Read: Jharkhand Bandh Live: रांची में दिखने लगा बंद का असर, केंद्रीय मंत्री धरने पर बैठे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version