विधायक अमित महतो ने सदन में उठाया पुल धंसने का मुद्दा तो BJP MLA ने ली चुटकी, मंत्री ने क्या कहा?
Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा में सिल्ली विधायक अमित महतो ने पुल धंसने का मुद्दा उठाया. जिस पर बरही के विधायक मनोज यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि तीसरा पुल कब धंसेगा. दीपिका पांडेय सिंह ने विधायक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
By Sameer Oraon | March 19, 2025 7:25 PM
रांची : सिल्ली विधायक अमित महतो ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में सिल्ली में बन रहे पुल धंसने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार मेसर्स एएन पांडेय को तीन पुल निर्माण कराने का जिम्मा दिया गया है. जिसमें से दो धंस गये. इस पर बीजेपी विधायक ने चुटकी लेते हुए सरकार से सवाल पूछा कि तीसरा कब धंसेगा. इसके जवाब में मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि इसी सत्र में सारी वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाएगा.
सिल्ली विधायक ने पदाधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
सिल्ली विधायक ने सदन में कहा कि ठेकेदार एएन पांडेय को जिन तीन पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी थी, उसमें से दो पुल धंस गये हैं. इसकी जांच के लिए साल 2021 में ही कमेटी बनायी गयी. लेकिन अब तक जांच का प्रतिवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे संवेदक को संरक्षण दे रहे हैं. संवेदक को अब तक काली सूची में नहीं डाली गयी है.
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
विधायक अमित महतो के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि सरकार किसी को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है. मौजूदा सत्र में ही सारी वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले पर जांच का आदेश दिया है. जिसके बाद आरोपी संवेदक को डिबार किया गया. पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जिस पर झामुमो से सिल्ली विधायक अमित महतो कहा कि पदाधिकारी मंत्री को गुमराह कर रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।