झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से, जानें किस दिन पेश होगा बजट

Jharkhand Budget Session: झारखंड का बजट सत्र सोमवार (24 फरवरी) से शुरू हो रहा है. 27 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में बजट किस दिन पेश होगा. किस दिन सदन में क्या होगा, एक-एक दिन का शेड्यूल यहां जानें.

By Mithilesh Jha | February 24, 2025 5:09 AM
an image

Jharkhand Budget Session|रांची, दीपाली कुमारी : झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र आज 24 फरवरी 2025 (सोमवार) से शुरू हो रहा है. बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 20 कार्य दिवस होंगे. इसी दौरान वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वर्ष 2025-26 के लिए सदन में बजट पेश करेंगे. बजट सत्र के सुचारु संचालन के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बैठक की. रविवार को बजट सत्र से ठीक पहले सभी दलों ने अपने विधायक दल की बैठक की. बजट सत्र में मैट्रिक-इंटर प्रश्न पत्र लीक मामले से लेकर जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं. विधानसभा के बजट सत्र का पूरा शेड्यूल यहां देखें.

बजट सत्र का कम्प्लीट शेड्यूल

  • 24 फरवरी 2025 : राज्यपाल का अभिभाषण.
  • 25 फरवरी 2025 : राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वाद-विवाद.
  • 26 फरवरी 2025 : महाशिवरात्रि के कारण कार्यवाही स्थगित रहेगी.
  • 27 फरवरी 2025 : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन के पटल पर रखेंगे.
  • 28 फरवरी 2025 : तृतीय अनुपूरक अनुदान पर वाद-विवाद और मतदान के बाद विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा.
  • 1-2 मार्च 2025 : शनिवार और रविवार को कार्यवाही स्थगित रहेगी.
  • 3 मार्च 2025 : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इसके बाद बजट अभिभाषण होगा. फिर सभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित रहेगी.
  • 4-5 मार्च 2025 : बजट के आय-व्यय पर चर्चा होगी, जिसके बाद सरकार अपनी प्रतिक्रिया देगी.
  • 6-24 मार्च 2025 : वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी.
  • 25-26 मार्च 2025 : जरूरी राजकीय विधेयकों को पेश करने के साथ अन्य राजकीय कार्य निपटाये जायेंगे.
  • 27 मार्च 2025 : गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी. इसके बाद सरकार अपनी प्रतिक्रिया देगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6 से 24 मार्च के बीच 6 दिन नहीं चलेगी सदन की कार्यवाही

बजट सत्र के दौरान 6 मार्च से 24 मार्च 2025 के बीच 6 दिन के लिए कार्यवाही नहीं चलेगी. विधानसभा की कार्यवाही 8 मार्च, 9 मार्च, 12 मार्च, 16 मार्च, 22 मार्च और 23 मार्च को स्थगित रहेगी.

इसे भी पढ़ें

निकाल लीजिए गर्म कपड़े, इतना गिरेगा तापमान, 7 जिलों में बिजली कड़केगी, बारिश होगी, होगा वज्रपात

आम के मंजर देख खिले किसानों के चेहरे, 650 मीट्रिक टन आम के उत्पादन का अनुमान

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

गिरिडीह में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version