Jharkhand Cabinet: मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी
Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक में 30 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
By Sunil Choudhary | October 14, 2024 6:41 PM
Jharkhand Cabinet: रांची-झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. कैबिनेट ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस वर्ष दिसंबर महीने से महिलाओं को बढ़ी हुई राशि उनके खाते में भेजी जाएगी. इस तरह अब साल में 30 हजार रुपए हेमंत सोरेन सरकार महिला लाभुकों को देगी.
दिसंबर से खाते में आएंगे 2500 रुपए
हेमंत सोरेन कैबिनेट ने सोमवार को झारखंड की करीब 50 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. दिसंबर से इनके खाते में 2500 रुपए आएंगे. झारखंड कैबिनेट ने मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी है.
ढाई गुनी बढ़ा दी मंईयां सम्मान योजना की राशि
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने आधी आबादी को बड़ा तोहफा दिया है. मंईयां सम्मान योजना की राशि ढाई गुनी बढ़ा दी गयी है. झारखंड कैबिनेट ने इस पर मुहर भी लगा दी. 18 वर्ष से 49 वर्ष की हर वर्ग की महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है.
झामुमो ने की थी राशि बढ़ाने की मांग
बीजेपी ने गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने की बात कही है. इसके जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झामुमो सम्मान योजना चलाने और हर महीने 2500 रुपए देने की बात कही है. इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी ने बीजेपी की तरह झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी. झामुमो ने सरकार से राशि बढ़ाने की मांग की थी. इस आलोक में आज झारखंड कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाकर बीजेपी को करारा जवाब दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।