Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सोरेन सरकार कई अहम प्रस्तावों पर लगाएगी मुहर
Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम चार बजे से होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी अध्यक्षता करेंगे. प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी बिल का प्रस्ताव आने की संभावना है. इसके जरिए सारे विश्वविद्यालयों का संचालन किया जाएगा. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
By Guru Swarup Mishra | May 22, 2025 5:40 AM
Jharkhand Cabinet Meeting: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक गुरुवार शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस बैठक में झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी बिल का प्रस्ताव आने की संभावना है. इसके तहत विश्वविद्यालयों के लिए एक कॉमन एक्ट लाया जाना है. इसके जरिए सारे विश्वविद्यालयों का संचालन होगा.
अंतिम मुहर लगनी है बाकी
1976 के बाद अब झारखंड का अपना पूर्ण एक्ट होगा. इसमें कई बदलाव किए गए हैं. हालांकि, इस पर अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है. ड्राफ्ट के तहत अब विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति पांच वर्ष के लिए या फिर उम्र सीमा 70 वर्ष (जो पहले हो) के तहत की जाएगी.
कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति राज्यपाल सर्च कमेटी के माध्यम से करेंगे. कुलपति को सलाह देने के लिए अब एक एडवाइजरी कमेटी होगी. कैबिनेट में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी आएंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।