Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में आज 67.59 फीसदी वोटिंग, अब तक 207.36 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा में मतदानकर्मी इवीएम मशीन लेकर लौट रहे हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को पांच केस दर्ज किए गए हैं.
By Guru Swarup Mishra | November 20, 2024 9:19 PM
Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक करीब 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटर टर्नआउट की रिपोर्ट रात 11 बजे तक आ सकती है, जबकि फाइनल रिपोर्ट गुरुवार दोपहर तक आएगी. इवीएम मशीनें गुरुवार दोपहर बाद तक स्क्रूटनी के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दी जाएंगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को पांच केस दर्ज किए गए हैं और एक पर केस दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. अब तक 207.36 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त किए जा चुके हैं. वह बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे थे.
कड़ी सुरक्षा में इवीएम मशीन लेकर लौट रहे मतदानकर्मी
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने कहा कि मतदान की समाप्ति के बाद मतदानकर्मी इवीएम मशीन के साथ कड़ी सुरक्षा में लौट रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 891 बूथ नक्सलियों को लेकर संवेदनशील थे. 6828 बूथ क्रिटिकल कैटेगरी में थे. इसके लिए 585 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी थी. उसके साथ 60 कंपनी राज्य सश्स्त्र बल की भी थी. होमगार्ड और राज्य पुलिस के 26000 अतिरिक्त जवानों को लगाया गया था. नक्सल प्रभावित इलाकों में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवान मुस्तैद थे.
बंगाल और बिहार की सीमा थी सील
मतदान के लिए बंगाल और बिहार से जुड़ी सीमा को सील कर दिया गया था. वहां 114 नाका बनाए गए थे. बिहार और बंगाल ने भी सहयोग करते हुए अपने सीमा क्षेत्र में 124 नाका बनाए थे. इस दौरान 115 अवैध आग्येनास्त्र और 1800 कारतूस जब्त किए गए. इसके साथ ही 34 हजार लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की गयी. पूरे चुनाव के दौरान सिर्फ राज्य पुलिस ने 163 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 207.36 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।