Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार बोले, चुनाव से जुड़ी खबरों में जरूर कर लें तथ्यों की जांच
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि मीडिया में चुनाव संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने के पहले तथ्यों की जांच जरूर कर लें. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें. पहले चरण के मतदान के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण शनिवार से घर-घर किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | October 23, 2024 9:29 PM
Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि मीडिया में चुनाव संबंधी सूचना सार्वजिनक करने के पहले भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें. इस संबंध में निर्वाचन आयोग का विस्तृत और स्पष्ट निर्देश है. किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप, जाति और धर्म को लेकर अनर्गल बातें सीधे तौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हैं. इसलिए चुनाव संबंधी जानकारी को सार्वजनिक करने के पहले समाचार पत्र, टीवी चैनल, रेडियो, सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य माध्यम तथ्यों की पूरी तरह जांच जरूर कर लें. संशय की स्थिति में आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देशों को जरूर संज्ञान में लें. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण शनिवार से
सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण शनिवार से शुरू होगा. मतदाताओं के घर जाकर इसका वितरण किया जाएगा. छह दिन के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वोटर इनॉफार्मेशन स्लिप से मतदाताओं को मतदान के दौरान सीरियल नंबर खोजने में आसानी होगी और काफी समय भी बचेगा. इससे मतदान की गति भी तेज होगी. इसके अलावा मतदान गति बढ़ाने के लिए चुनाव कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है.
290 चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान धन बल के प्रयोग की हर आशंका पर जहां कड़ी नजर रखी जा रही है, वहीं कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. 290 चेकपोस्टों के माध्यम से राज्य के भीतर और सीमा क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है. इसी का परिणाम है कि लगातार अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 16.67 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है.
आचार संहिता उल्लंघन के 14 प्राथमिकी दर्ज
के रवि कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में अब तक कुल 14 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इसमें सर्वाधिक 8 मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं. सिमडेगा में 2, रांची में 1, सरायकेला खारसांवा में 1, धनबाद और रामगढ़ जिले में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।