झारखंड में वोटिंग खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 21, 2024 6:18 PM
an image

रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए दो चरणों में वोटिंग संपन्न हो गयी. अब सबकी निगाहें 23 नवंबर को होनेवाली काउंटिंग (मतगणना) पर टिकी हैं. इस बीच हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि मुख्यमंत्री समेत बड़े राजनेता क्या कर रहे हैं? सीएम हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन (पत्नी) ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.

फुर्सत के क्षण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण. तस्वीर में कल्पना सोरेन उनके सिर में मालिश करती दिख रही हैं. दोनों चरणों के चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन ने धुआंधार प्रचार किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. चुनाव खत्म होने के बाद 23 नवंबर को मतगणना है. हर किसी की नजर काउंटिंग पर टिकी है.

मां की छांव में

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है ‘चुनावी सभाओं और कल खत्म हुए मतदान के बाद आज मां की छांव में’. झारखंड में दो चरणों में हुए मतदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए कल्पना सोरेन ने राज्य में कई सभाएं कीं.

23 नवंबर को वोटों की गिनती

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई. 23 नवंबर को वोटों की गिनती है.

Also Read: EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, चुनाव खत्म होने के बाद क्या बोले शिवराज, बाबूलाल और हेमंत सोरेन

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, JMM ने बाबूलाल पर लगाया ये आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version