Jharkhand Chunav 2024: पहले चरण में झारखंड के इन मंत्रियों और विधायकों के भाग्य का होगा फैसला, 13 नवंबर को है वोटिंग
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई मंत्रियों और विधायकों के भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण के लिए हुई स्क्रूटनी के बाद मैदान में 743 उम्मीदवार बचे हैं. आज बुधवार को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान है.
By Guru Swarup Mishra | October 30, 2024 6:04 AM
Jharkhand Chunav 2024: रांची-इंडिया गठबंधन और एनडीए ने चुनावी मैदान में अपने-अपने खिलाड़ी उतार दिए हैं. पहले चरण के लिए स्क्रूटनी के बाद 743 प्रत्याशी मैदान में हैं. बुधवार (30 अक्टूबर) को नाम वापसी होगी. झारखंड में सियासी जंग की तस्वीर साफ है. ज्यादातर सीटों पर इंडिया गठबंधन और एनडीए की सीधी टक्कर है. पहले चरण में पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गजों (मंत्रियों और विधायकों) के भाग्य का फैसला होना है. कई बड़े चेहरे चुनाव की चुनौतियों से दो-चार होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है.
डॉ रामेश्वर उरांव समेत ये मंत्री और विधायक चुनाव मैदान में
कांग्रेस से मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बैजनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, बन्ना गुप्ता, सबिता महतो, समीर मोहंती, सुखराम उरांव, निरल पूर्ति, भूषण तिर्की, भूषण बाड़ा, विकास मुंडा, दशरथ गागरई, शिल्पी नेहा तिर्की, जिगा सुशासन होरो, चमरा लिंडा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, भाजपा छोड़कर झामुमो में आये गणेश महली, कांग्रेस से डॉ अजय कुमार चुनाव मैदान में हैं.
पहले चरण में इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
पहले चरण में एनडीए से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मंत्री नीरा यादव, सीपी सिंह, सुदर्शन भगत, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, राजा पीटर, रामचंद्र सहिस, अमित यादव, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, कोचे मुंडा, पुष्पा देवी, नवीन जायसवाल, कमलेश सिंह भी मैदान में हैं. इसके अतिरिक्त कई पूर्व विधायक की किस्मत का फैसला भी पहले चरण में होगा. पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहु, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के भाग्य का फैसला भी होगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।