पूरे झारखंड में क्रिसमस की धूम है. क्रिसमस को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. राज्यभर के चर्च क्रिसमस के लिए सज-धजकर तैयार हैं. रविवार की रात चरनी में प्रभु यीशु बालक के रूप में जन्म लेंगे. इस विशेष मौके को लेकर चर्च के अंदर और बाहर विशेष सज्जा की गयी है. कई गिरजाघरों के बाहर में भी भीड़ के मद्देनजर कुर्सी, पंडाल और एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की भी गयी है. राजधानी के कई प्रमुख गिरजाघरों ने चर्च सर्विस की समय सारिणी जारी कर दी है. इधर, प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन भी क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित हैं. सीएम हेमंत सोरेन क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए रांची के आर्चबिशप हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकत की और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. वहीं मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस में जाकर बालक यीशु के दर्शन किए. साथ ही प्रभु यीशु से राज्यवासियों के लिए खुशहाली की कामना की है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह