VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दीं क्रिसमस की शुभकामनाएं

राज्यभर में क्रिसमस की धूम है. लोगों में क्रिसमस को लेकर उल्लास देखा जा रहा है. प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन भी क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने राज्यवासियों को भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है.

By Jaya Bharti | December 24, 2023 4:23 PM
an image

पूरे झारखंड में क्रिसमस की धूम है. क्रिसमस को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. राज्यभर के चर्च क्रिसमस के लिए सज-धजकर तैयार हैं. रविवार की रात चरनी में प्रभु यीशु बालक के रूप में जन्म लेंगे. इस विशेष मौके को लेकर चर्च के अंदर और बाहर विशेष सज्जा की गयी है. कई गिरजाघरों के बाहर में भी भीड़ के मद्देनजर कुर्सी, पंडाल और एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की भी गयी है. राजधानी के कई प्रमुख गिरजाघरों ने चर्च सर्विस की समय सारिणी जारी कर दी है. इधर, प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन भी क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित हैं. सीएम हेमंत सोरेन क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए रांची के आर्चबिशप हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकत की और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. वहीं मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस में जाकर बालक यीशु के दर्शन किए. साथ ही प्रभु यीशु से राज्यवासियों के लिए खुशहाली की कामना की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version