VIDEO: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ओडिशा में कहा- नक्सली गतिविधियां अंतिम पड़ाव पर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नक्सली गतिविधियां अब अंतिम पड़ाव पर है. नक्सली बहुत हद तक कमजोर हो चुके हैं. हालांकि, अभी भी कुछ-कुछ नक्सली घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सभी राज्य मिलकर निश्चित तौर पर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे.

By Mithilesh Jha | April 29, 2023 7:14 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नक्सली गतिविधियां अब अंतिम पड़ाव पर है. नक्सली बहुत हद तक कमजोर हो चुके हैं. हालांकि, अभी भी कुछ-कुछ नक्सली घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सभी राज्य मिलकर निश्चित तौर पर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने ये बातें शनिवार को ओडिशा में कहीं.


श्री जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के संग ओडिशा के पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने विधि-विधान से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा कर झारखंड और झारखंडवासियों की उन्नति, सुख-समृद्धि-शांति, खुशहाली और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की. श्री सोरेन ने भगवान जगन्नाथ का ‘भोग’ भी ग्रहण किया.

Also Read: आदिवासी बच्चों के साथ झूमे CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना ने भी थामा हाथ, ‘KISS’ पर कह दी बड़ी बात
KISS आकर बहुत कुछ जानने-समझने और देखने का मिला मौका

पुरी में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कल कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) के समारोह में शामिल होने का मौका मिला. इस संस्थान के संस्थापक डॉ अच्युत सामंता जी यहां गरीब और वंचित आदिवासी समुदाय के 40 हजार से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर उनका भविष्य गढ़ रहे हैं. उनके इनोवेटिव और क्रिएटिव काम को जानने-समझने और देखने के लिए यहां आया. इस दौरान यहां पढ़ रहे बच्चों से संवाद कर बहुत कुछ सीखने को मिला. हमारी इच्छा है कि डॉ सामंता जी के साथ मिलकर झारखंड के बच्चों के लिए भी इसी तरह का संस्थान स्थापित करें, ताकि यहां के आदिवासी बच्चे-बच्चियों को बेहतर शिक्षा दे सकें और वे हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करें.

हर किसी को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवा : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में एयर एंबुलेंस सेवा की शुूरुआत की गयी है, ताकि आपातकालीन परिस्थियों में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे शहरों के बेहतर अस्पतालों में भेजा जा सका. उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा सिर्फ अमीरों अथवा पैसेवालों के लिए नहीं है , बल्कि समाज के गरीब और बीपीएल भी इसका लाभ ले सकें, सरकार ने इसे सुनिश्चित किया है.

Also Read: झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ, CM हेमंत सोरेन बोले हर तबके के लोगों को मिलेगा इसका लाभ
सभी को सामाजिक सुरक्षा देना सर्वोच्च प्राथमिकता

हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज के हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि चाहे वह सरकारी कर्मी हो या फिर बुजुर्ग अथवा दिव्यांग, परित्यक्ता अथवा एकल महिला. हर किसी को सामाजिक सुरक्षा कवच देने के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम और एनपीएस को लागू कर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाने का काम किया है.

श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने किया हेमंत सोरेन का स्वागत

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन किसी के भी बुढ़ापे की लाठी होती है. यह उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करता है और सरकार उन्हें इसका लाभ देने के लिए सदैव से प्रयासरत रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री के यहां आगमन पर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और प्रतीक चिह्न के रूप में श्रीजगन्नाथ मंदिर की तस्वीर सप्रेम भेंट की गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version