Jharkhand Politics: CM हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले राहुल गांधी से की मुलाकात
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस दौरान कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहीं.
By Kunal Kishore | September 3, 2024 3:56 PM
Jharkhand Politics : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के दौरे पर हैं. अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. विधानसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. हालांकि हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले अहम मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एक्स से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात हुई. इन तस्वीरों में हेमंत सोरेन के साथ कल्पना सोरेन और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व की बैठक को अहम माना जा रहा है. सियासी गलियारों में तो सीट शेयरिंग की चर्चा की भी बात चल रही है. बता दें, झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और झामुमो-कांग्रेस दोनों ही सहयोगी पार्टियां हैं.
आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खड़गे जी एवं श्री राहुल गांधी जी से मुलाक़ात हुई। pic.twitter.com/m83PbkTR5f
सीएम हेमंत सोरन दिल्ली में निर्मित झारखंड भवन का उद्घाटन करने गए हैं. झारखंड भवन का निर्माण दिल्ली के कनॉट प्लेस के बांग्ला साहिब रोड में कराया गया है. मंगलवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इस दौरान राज्य के गृह मंत्री रामेश्वर उरांव समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली से पहले अजमेर गए और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।