झारखंड के जिलों के मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ता के बाद अब सोशल मीडिया प्रमुखों की नियुक्ति
Jharkhand Congress Appoints Social Media Chairman: प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जिला चेयरमैन की चयन प्रक्रिया के लिए 6 से 8 मई को साक्षात्कार हुआ था. इसमें सैकड़ों उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिये थे. इन उम्मीदवारों का साक्षात्कार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर अक्षित कुमार एवं विपिन यादव ने लिया.
By Mithilesh Jha | June 10, 2025 8:06 PM
Jharkhand Congress Appoints Social Media Chairman: झारखंड कांग्रेस ने सभी 24 जिलों के लिए मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ता की नियुक्ति करने के बाद जिले के सोशल मीडिया प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के अनुमोदन के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर जिलों के सोशल मीडिया चेयरमैन की नियुक्ति कर दी गयी.
6 से 8 मई के बीच सैकड़ों लोगों ने दिया था इंटरव्यू
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जिला चेयरमैन की चयन प्रक्रिया के लिए 6 से 8 मई को साक्षात्कार हुआ था. इसमें सैकड़ों उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिये थे. इन उम्मीदवारों का साक्षात्कार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर अक्षित कुमार एवं विपिन यादव ने लिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।