झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोटों के अकूत भंडार का मामला संसद में भी गूंजा. रांची के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद के ठिकानों से करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए नकद मिलने के बाद उन्होंने झारखंड सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. जैसे ही संजय सेठ ने यह सवाल उठाया, संसद में हंगामा हो गया. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जवाब मांगना शुरू कर दिया. रांची के सांसद ने कहा कि यह सिर्फ नकदी की बरामदगी का मामला नहीं है, यह राष्ट्र की सुरक्षा से भी जुड़ा है. संजय सेठ ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के यहां से 500 करोड़ रुपए की बरामदगी कोई छोटी बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में ईडी के अधिकारियों की जान खतरे में है. उनकी सुरक्षा खतरे में है. यह सब कुछ राज्य सरकार के द्वारा संपोषित भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों की वजह से है.
Also Read: लोकसभा में धीरज साहू का मामला गूंजा, सांसदों ने प्रभात खबर की लहरायी प्रतियां
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह