झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय का कद बढ़ गया है. उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. अविनाश पांडेय की जगह जीए मीर को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. मीर को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर शनिवार (23 दिसंबर) को पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. बता दें कि गुलाम अहमद मीर (जीए मीर) जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर ट्वीट कर जीए मीर ने कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें