Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?
Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस आला कमान ने झारखंड समेत नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदल दिए हैं. कश्मीर से विधायक और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की जगह के राजू को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.
By Guru Swarup Mishra | February 15, 2025 12:03 AM
Jharkhand Congress New In Charge: रांची-कांग्रेस आला कमान ने कश्मीर से विधायक और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पूर्व आईएएस अधिकारी के राजू को झारखंड का नया प्रभारी बनाया है. कांग्रेस आला कमान ने बड़ा बदलाव करते हुए नौ राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं. इनमें झारखंड के अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, तेलंगाना सहित नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी शामिल हैं.
गुलाम अहमद मीर की जगह के राजू को नयी जिम्मेदारी
के राजू को झारखंड प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के विधायक गुलाम अहमद मीर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी थे.
नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले गए
कांग्रेस ने झारखंड समेत नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की नयी प्रभारी रजनी पाटिल बनायी गयी हैं. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का नया कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश के नए प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. गिरीश चोडनकर को तमिलनाडु और पुडुचेरी की कमान सौंपी गयी है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का नया प्रभारी बनाया गया है. मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का नया प्रभारी बनाया गया है. सप्तगिरी शंकर उल्का को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है. कृष्ण अल्लावरु बिहार के नए कांग्रेस प्रभारी बनाए गए हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।