झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री हर सोमवार सुनेंगे जनता की समस्या, माह में एक दिन विधानसभा का दौरा

पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय नेताओं व मंत्रियों को कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर मंत्री प्रत्येक माह प्रभार वाले दो-दो जिलों में जन सुनवाई करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2023 9:38 AM
an image

कांग्रेस कोटे के मंत्री प्रत्येक सोमवार को कांग्रेस भवन में जनसुनवाई करेंगे. साथ ही जन समस्याओं के समाधान कराने की पहल करेंगे. जनसुनवाई की सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, संबंधित जिले का कार्यकारी अध्यक्ष, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी को पहले दी जायेगी. यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद सोमवार को हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल नेता के आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख मौजूद थे. पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय नेताओं व मंत्रियों को कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर मंत्री प्रत्येक माह प्रभार वाले दो-दो जिलों में जन सुनवाई करेंगे. मंत्री प्रत्येक माह में प्रभार वाले एक विधानसभा का दौरा अवश्य करेंगे.

Also Read: IAS मंजूनाथ भजंत्री को DC पद से हटाने के आदेश पर झारखंड हाइकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

साथ जिन विधायकों को विधानसभा की जिम्मेवारी दी गयी है, वे सभी अपने-अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में जन-सुनवाई सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें तय हुआ कि सभी नेता डुमरी विधानसभा में गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर जीत सुनिश्चित करने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version