Champai Soren के BJP में शामिल होने की खबरों को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया बीजेपी की साजिश
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने इन खबरों को अफवाह बताया और बीजेपी की साजिश करार दी.
By Kunal Kishore | August 18, 2024 5:04 PM
Champai Soren : चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि चंपाई सोरन बीजेपी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा चंपाई सोरेन ने मीडिया में कहा है कि वह दिल्ली निजी काम से आए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अफावाहें फैलीयी जा रही है.
नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता
केशव महतो ने कहा कि चंपाई सोरेन के नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि हेमंत सोरेन के सीएम बनने के बाद चंपाई सोरेन को भी मंत्री मंडल में शामिल किया गया है. झारखंड सरकार में वह जल संसाधन मंत्री हैं.
#WATCH | Delhi: On rumours of JMM leader Champai Soren joining the BJP, Keshav Mahto Kamlesh, President of Jharkhand Pradesh Congress Committee says, "We have no such information. We only have the information that he has come here to meet his daughter… These are all rumours…" pic.twitter.com/lJeV9wsq9g
केशव महतो ने बीजेपी को अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आदिवासी सीटों पर बीजेपी का सफाया हो गया है. इस लिए बीजेपी अफवाह फैला रही है. बीजेपी अफवाह फैलाने में माहिर हैं.
दिल्ली में चंपाई सोरेन ने क्या कहा ?
बता दें, चंपाई सोरेन कल कोलकाता से दिल्ली गए हैं. सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन ने कोलकाता में बीजेपी के किसी बड़े नेता से मुलाकात की है और उसके बाद दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में उनसे यहां आने का बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से मुलाकात करने आए हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।