झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल पर भारत में लगी रोक, अमित शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने पर झारखंड कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई हुई है. एक्स ने झारखंड कांग्रेस के 'एक्स' हैंडल पर भारत में रोक लगा दी है.

By Guru Swarup Mishra | May 1, 2024 9:48 PM
an image

रांची: झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर कार्रवाई की गयी है. एक्स ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल पर भारत में रोक लगा दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में ये कार्रवाई की गयी है. एएनआई के मुताबिक एक कानूनी मांग के जवाब में भारत में एक्स द्वारा झारखंड कांग्रेस का हैंडल रोक दिया गया. इस हैंडल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो’ पोस्ट किया गया था.

दो मई को दिल्ली पुलिस ने बुलाया
दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले की जांच के लिए दो मई को बुलाया है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा 28 अप्रैल को इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

जांच के बाद जारी करना चाहिए नोटिस
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस से उन्हें मंगलवार को नोटिस मिला, लेकिन यह समझ से परे है कि उन्हें नोटिस क्यों दिया गया है? यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है. यदि कोई शिकायत थी तो उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनके अकाउंट में उपलब्ध सामग्री को सत्यापित करना चाहिए था. चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और चुनाव अभियान में उनकी व्यस्तता को समझा जा सकता है. ऐसी स्थिति में लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की मांग की गयी है. चीजों को बिना सत्यापित किये समन जारी करना उचित नहीं है.

इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की शिकायत पर प्राथमिकी
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में ‘इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर’ की शिकायत पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले आई4सी की शिकायत में कहा गया है कि वीडियो में अमित शाह का बयान धार्मिक आधार पर मुस्लिमों का कोटा खत्म करने की प्रतिबद्धता की तरफ इशारा करता है, जबकि इस वीडियो में छेड़छाड़ करके वायरल किये गये फर्जी वीडियो को देखकर लगता है कि अमित शाह सभी तरह का आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रहे थे.

झारखंड भाजपा ने दर्ज करायी शिकायत
झारखंड भाजपा की तरफ से भी मंगलवार को शाह का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी. इन दोनों आरोपियों के नाम शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version