वहीं, राज्य में सोमवार को 831 नये संक्रमित मरीज मिले. 1816 लोग स्वस्थ हो गये, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. दूसरी ओर, झारखंड के रिकवरी रेट में भी काफी सुधर आया है. सोमवार को करीब 96 फीसदी रिकवरी रेट रहा. हालांकि, राज्य में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अब भी अधिक है.
50 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच 831 संक्रमित मिले
सोमवार को राज्य में 50,338 सैंपल की जांच हुई, इसमें 831 नये संक्रमित मिले. राज्य में अब तक कुल 84,84,836 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 3,37,774 लोग संक्रमित मिले हैं. 3,23,876 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी राज्य में 8907 एक्टिव केस हैं. सोमवार को राज्य के सबसे अधिक 283 नये संक्रमित जमशेदपुर में मिले. रांची में 61 नये पॉजिटिव केस मिले. राज्य के कई जिलों में दहाई से भी कम मरीज मिले. दुमका जिले में सोमवार को एक भी नया मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई.
राज्य के पांच जिलों में 14 संक्रमितों की हुई मौत
जमशेदपुर में आठ और रांची में तीन की जान गयी
कहां कितने मरीज मिले
बोकारो-30, चतरा-7, देवघर-21, धनबाद-45, दुमका-00, पूर्वी सिंहभूम-283, गढ़वा-14, गिरिडीह-37, गोड्डा-04, गुमला-41, हजारीबाग-69, जामताड़ा-10, खूंटी-16, कोडरमा-30, लातेहार-24, लोहरदगा-13, पाकुड़-03, पलामू-10, रामगढ़-19, रांची-61, साहेबगंज-09, सरायकेला-10, सिमडेगा-57, प सिंहभूम-18.
Posted By : Sameer Oraon