फोन कर रहे हैं तो सुनाई दे रही है खांसी और Coronavirus से संतर्क रहने के उपाय
झारखंड समेत देश के कई राज्यों में Coronavirus को लेकर फोन पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
By PankajKumar Pathak | March 7, 2020 5:52 PM
रांची : झारखंड समेत देश के कई राज्यों में Coronavirus को लेकर फोन पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. देशभर में बढ़ रहे Coronavirus के खतरे को लेकर जागरुक करने के लिए फोन कंपनियां भी एक कदम आगे आयी है. बीएसएनल ( भारतीय संचार निगम लिमिटेड) और जियो के किसी नंबर पर आप कॉल कर रहे हैं तो फोन में कोई कॉलर ट्यून या गाने नहीं Coronavirus की जानकारी मिल रही है.
कॉलर ट्यून की जगह आपको पहले एक व्यक्ति के खांसने की आवाज आयेगी. इसके बाद एक महिला आपको कोरोना वायरस से बाचव के उपाय और सुरक्षा की पूरी जानकारी देगी. जिसमें खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढंकें, अपने हाथों को साबुन से धोएं, अपनी आंख, नाक, मुंह को छूने में सावधानी बरतें.
इस संबंध में संचार विभाग के अधिकारियों ने बताया सर्किल से बीएसएनएल कस्टमर्स के नंबर पर कोरोना वायरस जागरूकता संबंधित कॉलर ट्यून लगाई गई है. अभी ये सिर्फ मोबाइल पर ही लगाई गई है। प्रशासन से अगर निर्देश मिलता है तो लैंडलाइन नंबर्स पर यही कॉलर ट्यून लगा दी जायेगी. दूसरी तरफ जियो ने भी सभी फोन पर यह कॉलर ट्यून लगा दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।