रांची में धारदार हथियार से युवक को चार टुकड़ों में काटा, फिर अलग-अलग जगहों में फेंक दिया

मृतक की शिनाख्त मांडर के मलती निवासी सोहन भगत उर्फ सोहन गड़ेरी (45) के रूप में की गयी है.अवैध संबंध के शक में गांव के ही अल्बर्ट एक्का (58) ने उसकी हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2023 9:01 AM
an image

रांची जिले के मांडर थाना की पुलिस ने 27 जून को हातमा जंगल से मिली सिरकटी लाश व 29 जून को कुएं में मिले सिर की शिनाख्त कर ली है. वहीं हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. मृतक की शिनाख्त मांडर के मलती निवासी सोहन भगत उर्फ सोहन गड़ेरी (45) के रूप में की गयी है.अवैध संबंध के शक में गांव के ही अल्बर्ट एक्का (58) ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व टांगी समेत सोहन भगत के शव के तीन टुकड़े अलग-अलग जगहों से बरामद किये गये. वह साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है, जिसका उसने शव के टुकड़े फेंकने में इस्तेमाल किया था. पुलिस के समक्ष आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

Also Read: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 9 बसों में आगजनी मामले में एक नाबालिग डिटेन, पुलिस कर रही पूछताछ

थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अनुसार अल्बर्ट एक्का की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर शुक्रवार को मांडर बाजारटांड़ के पतरा कोना से सोहन भगत के शरीर के निचले हिस्से को बरामद किया गया. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त हथियार, खून से सनी मिट्टी व कपड़े भी बरामद किये गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version