Jharkhand Crime: झारखंड चुनाव से पहले कार से तीन लाख की अफीम जब्त, तस्कर को जेल
Jharkhand Crime: रांची की ओरमांझी पुलिस ने एक कार से करीब तीन किलो अफीम बरामद की है. अफीम तस्कर सह कार के ड्राइवर सुधीर प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जब्त अफीम की कीमत तीन लाख रुपए बतायी जा रही है.
By Guru Swarup Mishra | November 10, 2024 6:57 PM
Jharkhand Crime: ओरमांझी (रांची)-रांची-रामगढ़ उच्च पथ चाय बागान पालू के समीप से ओरमांझी पुलिस ने काले रंग की कार (JH01AH 9099) से करीब तीन किलो अफीम, तीन मोबाइल, एक पर्स समेत पीतल का छोटा तराजू और कैश 12470 रुपए बरामद किए. कार के चालक सुधीर प्रजापति (52 वर्ष) को जेल भेज दिया गया है. वह रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी बाजार टांड़ का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार जब्त अफीम की कीमत तीन लाख रुपए बतायी जा रही है. पढ़िए रोहित लाल महतो की रिपोर्ट.
पुलिस ने गुप्त सूचना पर ऐसे की कार्रवाई
ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ से रांची की ओर एक कार में अफीम जा रही है. इसी आधार पर एक टीम गठित की गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसटी में प्रतिनियुक्त ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया एवं पुनि सह थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी द्वारा ओरमांझी थाना क्षेत्र के चाय बागान पालू के समीप कार को धर दबोचा गया. कार में ड्राइवर सुधीर प्रजापति मौजूद था. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
पहले भी जेल जा चुका है तस्कर सुधीर प्रजापति
छापामारी दल में बीडीओ कामेश्वर बेदिया, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सअनि रामकुमार टुडू सहित पुलिस के जवान मौजूद थे. पुलिस द्वारा बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपए बताया गया है. ओरमांझी पुलिस के अनुसार सुधीर प्रजापति पहले भी एनडीपीएस के केस में जेल जा चुका है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।