सावधान! कहीं आपको भी तो नहीं आया फर्जी ID से झारखंड DGP का फ्रेंड रिक्वेस्ट, ऐसे करें इसकी पहचान

Jharkhand Cyber Crime News : झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है, हालांकि डीजीपी ने इसकी जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंप दिया है.

By Sameer Oraon | February 9, 2025 2:09 PM
an image

रांची : झारखंड समेत पूरे देश में साइबर ठगी का मामला सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. आए दिन अपराधी ने किसी न किसी को चूना लगाते ही रहते हैं. इसकी जद में कई बड़े अफसर भी आ चुके हैं. अब साइबर अपराधियों ने राज्य के डीजीपी का फर्जी प्रोफाइल बना लिया है. और इस आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा जा रहा है. कई लोग इनके फ्रेंड लिस्ट में हैं. हालांकि डीजीपी ने इसकी जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंप दिया है.

कैसे हुआ संदेह

जब लोगों ने इस फेक आईडी को देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ डीजीपी अनुराग गुप्ता ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. लेकिन लोगों ने जब इसे ध्यान से देखा तो इनके नाम के स्पेलिंग गलती थी. साथ ही इनके बायो में जन्म स्थान देवघर दिखाया जा रहा है, जो सही नहीं है. इससे संदेह और गहरा हो गया है. इसकी सूचना जैसे ही डीजीपी अनुराग गुप्ता को मिली उन्होंने फौरन इसकी शिकायत फेसबुक से की और इसकी जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है यह आईडी किसने और कब बनाया है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

पहले भी बनाया जा चुका है कई अधिकारियों का फर्जी अकाउंट

बता दें कि इससे पहले भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया जा चुका है. पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा का साइबर अपराधियों ने फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे थे. नवंबर में ही बिहार पुलिस ने हरियाणा के मेवात जिले से फेक अकाउंट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इससे पहले रांची और लातेहार जिले के डीसी का भी फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर बनाकार लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया था. हालांकि जिला प्रशासन लगातार इसके लिए लोगों को अवेयर कराता रहता है.

Also Read: झारखंड में डीजीपी नियुक्ति विवाद : JMM के दावे पर BJP प्रवक्ता अजय साह का बड़ा हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version