PHOTOS: एक साथ महगामा के 5000 लोग पहुंचे बाबा मंदिर, नरेंद्र मोदी और बाबूलाल मरांडी के लिए की ये कामना

बाबा बैद्यनाथ धाम में शनिवार को महगामा विधानसभा क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंचे. इस दौरान सभी ने बाबा से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम, बाबूलाल को झारखंड का सीएम और निरंजन सिन्हा को भाजपा प्रत्याशी बनाने की कामना की.

By Jaya Bharti | October 29, 2023 9:04 AM
feature

देवघर : महगामा के भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को महगामा विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच हजार लोगों ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हाजिरी लगायी. लोगों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर पीएम नरेंद्र मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ-साथ निरंजन सिन्हा को महगामा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित करने की कामना की.

एक तरफ रांची में भाजपा की संकल्प सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में राज्य की हेमंत सरकार को हटाने के लिए हुंकार भरी जा रही थी, तो दूसरी ओर देवघर में निरंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पांच हजार लोग होटल मधुमाला इंटरनेशनल से ढोल बाजे-गाजे व भव्य जुलूस के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए निकले.

सभी लोग मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ की बारी-बारी से पूजा-अर्चना की. वैदिकों ने निरंजन सिन्हा को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. लोगों ने एक सुर में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से सिन्हा को महगामा विधानसभा से टिकट देकर चुनावी रणक्षेत्र में उतारने की मांग की.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने की भी कामना की गयी. निरंजन ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए मेहनत करेंगे व पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने और झारखंड में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने के लिए पसीना बहाएंगे.

इस कार्यक्रम में महगामा विधानसभा क्षेत्र की बासिला मुर्मू, राकेश सोरेन, निर्मला उरांव, शोभा उरांव, मनोज दास, संजय कुमार, राजेश लाला, पवन सिंह, राजा सिंह, रमेश सिंह, राजीव यादव, ललन राय सहित तकरीबन पांच हजार से अधिक की संख्या में लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version