भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है पुलिस
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के चिहाटी स्थित आवास पर छापेमारी की गयी है. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर उनके आवास पर छापेमारी की लेकिन विधायक नहीं मिले.
By PankajKumar Pathak | March 10, 2020 3:51 PM
धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के चिहाटी स्थित आवास पर छापेमारी की गयी है. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर उनके आवास पर छापेमारी की लेकिन विधायक नहीं मिले. बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में विधायक की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.
19 फरवरी को भी धनबाद पुलिस ने विधायक के चिटाही स्थित आवास पर छापेमारी की थी. लेकिन विधायक गिरफ्तारी से बच निकले थे. इसके बाद वे भूमिगत हो गये. विधायक की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की.
ढुल्लू महतो और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. 18 फरवरी को ढुल्लू समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ. 19 फरवरी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विधायक के आवास पर छापेमारी की, लेकिन विधायक हाथ नहीं आए. पुलिस ने उनके समर्थकों अजय गोराई, बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।