Jharkhand Election: पहले चरण के 174 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानिए किस पार्टी से कितने दागी उम्मीदवार
Jharkhand Election : विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे. लेकिन इससे पहले झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि बीजेपी के 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है वहीं झामुमो के 11 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
By Kunal Kishore | November 5, 2024 8:45 AM
Jharkhand Election : झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव लड़ रहे 683 प्रत्याशियों में से 174 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें 127 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. पहले चरण में 36 सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं. इनमें से 15 पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं, 17 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस और 23 सीटों पर लड़ रहे झामुमो के 11-11 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से कांग्रेस के आठ और झामुमो के सात प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजद के पांच में से तीन, आजसू के चार में से दो और जदयू के दोनों, जबकि लोजपा के एक प्रत्याशी पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
683 में से 235 प्रत्याशी करोड़पति
झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के शपथपत्र का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 683 प्रत्याशियों में से 235 करोड़पति हैं. चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये है. भाजपा के 30, झामुमो के 18, कांग्रेस के 16, राजद के चार, जदयू के दो व आजसू और लोजपा के एक-एक प्रत्याशी की संपत्ति करोड़ रुपये से अधिक है.
11 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं महिलाओं पर अत्याचार के मामले
पहले फेज के चुनाव में खड़े 11 प्रत्याशियों पर महिलाओं पर अत्याचार करने से संबंधित मामले भी चल रहे हैं. चार प्रत्याशियों पर हत्या और 40 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास का आरोप है.
केवल 18 उम्मीदवार साक्षर और दो निरक्षर
पहले चरण का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से ज्यादातर पढ़े-लिखे हैं. कुल 348 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे आगे की डिग्री प्राप्त की है. 308 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं तक है. छह उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. वहीं, 18 उम्मीदवार केवल साक्षर और दो प्रत्याशी निरक्षर हैं.
41 से 60 वर्ष के प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा
चुनाव में सबसे अधिक संख्या 41 से 60 वर्ष की उम्र वाले प्रत्याशियों की है. इस आयु वर्ग के 348 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं. वहीं, 25 से 40 वर्ष के 267 और 61 से 80 वर्ष के 67 प्रत्याशी भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।