कानून का हो रहा उल्लंघन- अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने आरोप लगाया कि ये भारतीय संविधान के प्रावधानों को चुनौती दे रहे हैं. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के मुताबिक संथाल परगना क्षेत्र अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की सरकार की कथित निष्क्रियता के कारण घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.
गठबंधन सरकार से छुटकारा चाहता है आदिवासी समाज- अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ के कारण कई इलाकों में आदिवासियों का जीना मुहाल हो गया है. घुसपैठियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. ये यहां की आदिवासी लड़कियों को बहला फुसला कर उनसे शादी कर रहे हैं. साथ ही उनकी जमीन भी हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज असहाय है. वो अब गठबंधन सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं.
सरकार का मिल रहा संरक्षण- मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि ‘संताल परगना की पहचान जमीन से जुड़ी हुई थी, लेकिन राज्य सरकार इसे बचाने में विफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों को झारखंड सरकार न केवल शह दे रही है बल्कि आदिवासियों की जमीन हड़पने की अनुमति भी दे रही है. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Jharkhand Election 2024: संताल फतह का बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, सीता सोरेन और मंडल मुर्मू के जरिए JMM का किला ढहाने की तैयारी