Jharkhand Election 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई प्रत्याशी 28 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, मौजूद रहेंगे कई नेता
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई और प्रत्याशी कल यानी 28 अक्टूबर को कर सकते हैं नामांकन. इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
By Pritish Sahay | October 28, 2024 7:44 AM
Jharkhand Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कल यानी सोमवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वो धनवार विधानसभा से 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी समेत कई और नेता मौजूद रह सकते हैं. वहीं, देवघर से नारायण दास और गिरिडीह से निर्भय कुमार शाहाबादी भी कल नामांकन दाखिल करेंगे.
ये नेता भी कर सकते हैं नामांकन दाखिल
वहीं नाला से बीजेपी नेता माधव चंद्र महतो और जामताड़ा से सीता सोरेन नामांकन करेंगी. जबकि मनोहरपुर से नवनीत हेंब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर नामांकन करेंगे। इस अवसर पर चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे. मधुपुर से गंगा नारायण सिंह और सारठ से रणधीर कुमार सिंह नामांकन करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे.
पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह और महागामा से अशोक कुमार भगत नामांकन करेंगे. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे. निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह और बाघमारा से शत्रुघ्न महतो नामांकन करेंगे. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सांसद ढुल्लू महतो मौजूद रहेंगे. खिजड़ी से रामकुमार पाहन नामांकन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद रहेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।