Jharkhand Election 2024: चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अपील, कहा- परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लें हिस्सा

Jharkhand Election 2024: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने लोगों से वोट देने की अपील की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान जरूर करें.

By Pritish Sahay | November 19, 2024 7:39 PM
feature

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग कल यानी बुधवार (20 नवंबर) को होगी. चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची के धुर्वा में मीडिया से बात की. प्रेस वार्ता में के रवि कुमार ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान कल 14,218 बूथों पर होगा. उन्होंने कहा कि इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी. मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं.

परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लें हिस्सा- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस दौरान अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता वोट जरूर करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र जाकर उत्सवी माहौल में वोट करें.

14,218 बूथों पर होगा मतदान

के रवि कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. वहीं, महिलाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों की ओर से संचालित होंगे. जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साक्ष्य दें, होगी कार्रवाई- के रवि कुमार

मीडिया के एक सवाल के जवाब के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 90 केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.

उन्होंने पत्रकारों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर उनके सामने भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं तो वो निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दें. हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.के रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है.

Also Read: Train Accident: देवघर में बड़ा रेल हादसा, ट्रक से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version