Jharkhand Election 2024: सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी के विवादित बयान पर EC ने मांगी रिपोर्ट, FIR दर्ज
Jharkhand Election 2024: झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में जामताड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2024 10:36 PM
Jharkhand Election 2024: रांची-चुनाव आयोग ने जामताड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर विवादित बयान देने के मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जामताड़ा के उपायुक्त को रिपोर्ट देने को कहा गया है. चुनाव आयोग जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई करेगा. जामताड़ा थाने में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.
जामताड़ा थाने में केस दर्ज
डीसी कुमुद सहाय के निर्देश पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी पर एआरओ सह जामताड़ा बीडीओ प्रवीण चौधरी ने जामताड़ा थाना में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. इसके तहत कांड संख्या 208/24 धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 24 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जामताड़ा आरओ कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के बाद आरओ कार्यालय के समीप ही उन्होंनें प्रेस को संबोधित किया था. इस दौरान ही विवादित टिप्पणी भी की थी. इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इरफान के खिलाफ अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान
इरफान अंसारी पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अफसरों को नोटिस जारी किया है. उनको तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।