Jharkhand Election 2024: डुमरी के अलावा बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे जयराम कुमार महतो, JLKM के अब तक 74 प्रत्याशी घोषित
Jharkhand Election 2024: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो डुमरी के अलावा बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे. अब तक 74 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं.
By Guru Swarup Mishra | October 25, 2024 8:59 PM
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसके पूर्व वह डुमरी से भी नामांकन कर चुके हैं. हाल ही में उनकी पार्टी में शामिल हुए गोमिया के गुनानंद महतो को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह पर अमरेश महतो को टिकट दिया गया है. रांची सीट में प्रत्याशी बदला गया है. पूर्व में प्रेम नायक को दिया गया था. अब उनकी जगह राजकिशोर महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. जेएलकेएम द्वारा अब तक 74 सीटों पर प्रत्याशी दिए गए हैं.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से अब तक 74 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है. शुक्रवार को नौ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए. इनमें केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो बेरमो से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान पार्टी जल्द करेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।