Jharkhand Election 2024: कल से राहुल गांधी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, चार सभाओं को करेंगे संबोधित
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में हैं. कांग्रेस पार्टी भी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जल्द ही झारखंड दौरा होने वाला है.
By Pritish Sahay | November 7, 2024 11:32 PM
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. राहुल गांधी का झारखंड में दो दिनों का कार्यक्रम है. वो कल यानी शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड पहुंचेंगे. जहां सिमडेगा और लोहरदगा में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को उनका बाघमारा में कार्यक्रम है. राहुल गांधी के चुनावी सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में लगे हैं.
9 नवंबर को बाघमारा के माटी गढ़ में राहुल की सभा
राहुल गांधी शनिवार 9 नवंबर को बाघमारा का दौरा कर सकते हैं. बाघमारा में राहुल माटी गढ़ में एक सभा करेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस के प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने एक चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर दी. जलेश्व महतो ने बुधवार को बताया कि माटीगढ़ डेम कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में 9 नवंबर को राहुल गांधी चुनावी सभा करेंगे.
कल्पना सोरेन भी हो सकती हैं शामिल
राहुल गांधी की बाघमारा में होने वाली चुनावी सभा में जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी शामिल हो सकती हैं. जलेश्वर महतो इसकी जानकारी दी है. बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी, भाकपा (माले) इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. 13 और 20 नवंबर को झारखंड में दो चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसका नतीजा 23 नवंबर को आएगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।