Jharkhand Election 2024: रांची के पंडरा में होगी वोटों की गिनती, प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, विधि-व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
By Guru Swarup Mishra | October 27, 2024 8:55 PM
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान (वोटिंग) के साथ-साथ मतगणना (काउंटिंग) की भी तैयारी की जा रही है. रांची के पंडरा में वोटों की गिनती की जाएगी. सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने रविवार को मतगणना स्थल पर सुविधाओं का जायजा लिया. वज्रगृह और स्ट्रॉन्ग रूम का भी टीम ने निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
प्रेक्षकों ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रांची के पंडरा स्थित मतगणना स्थल का सामान्य प्रेक्षक वेकटेशपति (आईएएस), अमिताव बनर्जी (आईएएस), दिनेशन एच (आईएएस), शिवगणनम (आईएएस), आर गिरीश और पुलिस प्रेक्षक राहुल मलिक (आईपीएस) ने रविवार को निरीक्षण किया. सभी प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रेक्षकों ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण क्रम में रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा पंडरा स्थित वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन किया गया. इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुविधाएं दुरस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.
प्रेक्षकों ने स्ट्रॉन्ग रूम का भी किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने निरीक्षण के क्रम में स्ट्रॉन्ग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रॉन्ग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।