Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन में नहीं बन रही सहमति, सीएम हेमंत सोरेन उठाएंगे ये कदम
Jharkhand Election 2024 : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है. मंगलवार को नामांकन की अंतिम तारीख है. वहीं गठबंधन की एकता दिखाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन राजद प्रत्याशी के नामांकन में मौजूद रहेंगे.
By Kunal Kishore | October 28, 2024 7:19 AM
Jharkhand Election 2024 : इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का पेच सुलझाने की कोशिश हो रही है. इंडिया गठबंधन में राजधनवार, विश्रामपुर और छतरपुर की सीट फंसी हुई है. राजधनवार से माले और झामुमो, दोनों ने उम्मीदवार उतार दिये हैं. वहीं विश्रामपुर और छतरपुर में कांग्रेस-राजद आमने सामने हैं. इन सीटों को लेकर रास्ता निकालने की कोशिश जारी है. वहीं गठबंधन दलों में एकजुटता दिखाने के लिए राजद प्रत्याशी के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. माले विधायक विनोद सिंह के नामांकन में भी सहयोगी दलों के नेता पहुंच सकते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन एकजुटता दिखाने के लिए उठाएंगे ये कदम
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है. वहीं माले विधायक विनोद सिंह की प्रभारी मीर से बात हुई. गठबंधन के दल में सहमति बनाने का प्रयास हो रहा है कि अब किसी दूसरी सीट पर प्रत्याशी नहीं दिया जाये. वहीं इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की गुंजाइश बन रही है.
विश्रामपुर और छतरपुर में राजद हटने के लिए तैयार नहीं
विश्रामपुर और छत्तरपुर सीट से राजद पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस खेमा से मनाने की कोशिश हुई है. लेकिन राजद मानने के लिए तैयार नहीं है. राजद की दलील है कि ये सीट उसके प्रभाववाले हैं. विश्रामपुर और छतरपुर दोनों सीट राजद के पास रहे हैं. कांग्रेस विश्रामपुर सीट अपने पास रखना चाहती है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।