Jharkhand Election 2024: सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन में दरार? भाकपा माले ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
Jharkhand Election 2024 : इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भाकपा माले सीट शेयरिंग को लेकर नाराज है. माले के नेताओं ने झामुमो और कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है कि दोनों पार्टियां बताएं कि वो गठबंधन का हिस्सा है या नहीं. अगर माले गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी तो वह राज्य की आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
By Kunal Kishore | October 27, 2024 7:29 AM
Jharkhand Election 2024 : झारखंड में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में उपेक्षा से नाराज माले अपने अनिर्णय की स्थिति को खत्म करना चाहती है. भाकपा माले की ओर से पूछा गया है कि झामुमो-कांग्रेस बतायें कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं या नहीं. गठबंधन नहीं होने पर माले राज्य की आठ सीटों पर अपना प्रत्याशी देगी.
माले ने दिया झामुमो-कांग्रेस को 24 घंटे का समय
माले सीट शेयरिंग को लेकर लगातार नाराज चल रही है. इसके लिए पार्टी ने इंडिया गठबंधन के बड़े दलों को 24 घंटे का समय दिया है. पार्टी इसके अनुरूप ही अपनी दूसरी सूची जारी करेगी. बता दें कि भाकपा माले ने पहले चरण में पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, लेकिन झामुमो ने भी धनवार और जमुआ सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं.
सत्ताधारी पार्टियों से रुख स्पष्ट करने को कहा
इस पूरे प्रकरण पर माले राज्य सचिव मनोज भक्त और पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभेंदु सेन ने शनिवार को राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें सत्ताधारी पार्टियों से इंडिया गठबंधन पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के इंडिया गठबंधन के घटक दलों में कुछ सीटों पर विवाद चिंताजनक है. भक्त ने कहा कि भाकपा माले की सीटों को कमजोर करने की कोई भी कोशिश इंडिया घटक दलों के लिए आत्मघाती होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।