सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को देखते हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप की 60 कंपनी समेत जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर कोबरा और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की गई है.
मतदान केंद्रों की होगी लाइव निगरानी
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जायेगी. मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कैमरे लगाये गये हैं. वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी की जाएगी. के रविकुमार ने कहा है कि मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर कैंप लगाना है. कैंप में पार्टी और प्रत्याशी से जुड़ा कोई पोस्टर, सिंबल आदि नहीं लगाना है.
1.23 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष वोटरों का संख्या 62.8 लाख है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 61 लाख है. जबकि 145 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. करीब 55 हजार मतदाता 18 से 19 साल के हैं, जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दूसरे चरण में 38 सीटों पर होगा चुनाव
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में 38 जिलों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी में वोटिंग हो रही है.