Jharkhand Election, रांची: रांची के पूर्व सांसद व कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे रामटहल चौधरी ने 1967 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने मुखिया से लेकर सांसद तक का सफर तय किया. कांके विधानसभा क्षेत्र से वे दो बार विधायक व रांची लोकसभा सीट से पांच बार सांसद चुने गये. श्री चौधरी ने बताया कि जब वे पहली बार कांके विधानसभा से चुनाव लड़े थे, तो लगभग पांच से सात हजार रुपये खर्च हुए थे. श्री चौधरी ने बताया चुनाव प्रचार पैदल व साइकिल से करते थे. एक दिन में अधिकतम 40 से 50 किलोमीटर क्षेत्र का दौरा करते थे. चुनाव में कार्यकर्ता ही सभी जिम्मेदारी संभालते थे. लोग यह आश्वासन देते थे इस इलाके की जिम्मेदारी उन पर है. उस क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी व एजेंट से लेकर उसके खाने तक का खर्च कार्यकर्ता ही उठाते थे. उन्होंने बताया एक बार चुनाव में प्रचार के लिए वे साइकिल रैली निकाले थे. रैली में लगभग 400 साइकिल सवार शामिल हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें