Jharkhand Election Result: बीजेपी के ये सांसद नहीं दिला सके अपने क्षेत्र में जीत
Jharkhand Election Result : बीजेपी के कई सांसद अपने क्षेत्र में विधायकों को जीत नहीं दिला सके. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के क्षेत्र में बीजेपी 6 में से मात्र एक सीट जीत पाई रांची से भी बीजेपी मात्र दो सीट ही जीत पाई.
By Kunal Kishore | November 26, 2024 2:32 PM
Jharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के सांसदों की भी नहीं चली. सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली विधानसभा सीटों को जिताने में सफल नहीं हो सके. हालांकि आलाकमान के निर्देश पर सारे सांसदों ने भी जी-तोड़ मेहनत की. वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे, पर सीट नहीं बचा सके. न ही कोई दूसरी सीट पर जीत दिला सके.
आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी रहे बेअसर
एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से दो सीटों डुमरी व गोमिया पर खुद आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही थी. पर पार्टी को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. कोडरमा और हजारीबाग का प्रदर्शन बेहतर रहा. इसके अलावा अन्य संसदीय क्षेत्रों में कम सीटें भाजपा को मिली.
जमशेदपुर से दो सीट जीती
जमशेदपुर सीट से विद्युत वरण महतो भाजपा से सांसद हैं. यहां से भाजपा गठबंधन दो सीट ही जीत पायी. इसमें जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की सीट है. जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास की बहु पूर्णिमा साहू और पश्चिमी से जदयू के सरयू राय जीते. खूंटी से कांग्रेस के सांसद हैं. यहां भाजपा के कब्जे में दो सीट थी. इसमें दोनों सीट भाजपा हार गयी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।