हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, इस नेता को पार्टी छोड़ने के लिए ठहराया जिम्मेदार
2014 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को मात देने वाली दुमका की पूर्व विधायक लुईस मरांडी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में बीजेपी में गुटबाजी का आरोप लगाया.
By Kunal Kishore | October 22, 2024 7:38 AM
Jharkhand Elections 2024: पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने भाजपा उपाध्यक्ष समेत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे इस्तीफे में कहा है कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से ही की है. आज 24 साल बीतने को हैं. इस कालखंड में हमने कई उचार-चढ़ाव देखे. संघर्ष के रास्तों पर चल कर पार्टी की अनवरत सेवा करती रही.
त्याग पत्र में 2014 का किया जिक्र, बीजेपी पर लगाए आरोप
2014 में पार्टी ने मुझे दुमका विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा. तब पहला मौका था, जब दुमका सीट पर देश की आजादी के बाद पहली बार भाजपा जीती थी. लेकिन वर्तमान दौर में मुझे यह लगातार महसूस हो रहा है कि पार्टी के निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता को दरकिनार करने की साजिश तेज हुई है. अन्य दल से आये लोग हावी दिखते हैं. पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर पहुंच गयी है. इसका नतीजा है कि दुमका सीट पर एक बार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
संगठन में अनुशासन की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. समर्पित कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर शक किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने जिस तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर मुझ जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता पर छल प्रपंच व विश्वासघात का आरोप लगाया गया, वह पार्टी के अंदर तेजी से फैल रही अराजकता को दर्शाता है. मुझे 2024 के विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से तैयारी करने व चुनाव लड़ने का हरसंभव भरोसा दिया गया. लेकिन महिलाओं को मान सम्मान देने वाली भाजपा के शीर्ष नेतृत्व किस वजह से एक महिला को टिकट से वंचित रखा, यह समझ से परे है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।