Jharkhand Budget: बजट में गरीबों का रखा गया है पूरा ख्याल, विधानसभा में बोले वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव
Jharkhand Budget: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा भवन पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री मंगलवार (27 फरवरी) को विधानसभा में इस सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे.
By Mithilesh Jha | February 27, 2024 12:27 PM
Jharkhand Budget: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा भवन पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री मंगलवार (27 फरवरी) को विधानसभा में इस सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले लाल बैग के साथ डॉ उरांव विधानसभा भवन पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इस बार का बजट आम लोगों का बजट है. डॉ उरांव ने कहा कि मेरे जैसा आम आदमी जब बजट को आम लोगों का बजट कह रहा है, तो इसका मतलब यह है कि यह गरीबों का बजट है. निम्न वर्ग के लोगों का झारखंड के इस बजट में खास ख्याल रखा गया है.
हमारी सरकार ने किया बेहतर वित्त प्रबंधन : डॉ रामेश्वर उरांव
झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन किया है. यही वजह है कि कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन की वजह से जो विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हुईं थीं, उससे हम उबर चुके हैं. आज हमारी सरकार जनहित में योजनाएं बना रही है. उन्हें लागू भी कर रही है. डॉ उरांव ने कहा कि हमारा यह बजट गरीबों पर केंद्रित बजट है. आम लोगों पर केंद्रित बजट है. इसमें आम लोगों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा गया है.
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण से स्पष्ट हो गया कि झारखंड की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है. विकास की रफ्तार तेज हुई है. आम लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. प्रति व्यक्ति आय 91 हजार रुपए से अधिक हो चुकी है. अगले वर्ष इसके एक लाख रुपए से अधिक हो जाने का अनुमान है. सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था, जिसमें कहा था कि राज्य के विकास की रफ्तार देश की विकास दर से ज्यादा रहने का अनुमान है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।